रामपुर, जुलाई 8 -- श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में मोहल्ला चाह इन्छा राम स्थित श्री सनातन धर्मसभा के प्रांगण में एक दिवसीय संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में बरेली से से आए राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध संकीर्तनकार युधिष्ठिर मलिक और सुनील मलिक ने अपनी अनुपम शैली में अष्टछाप कवियों की रचनाओं और सूफी संतों की पदावलियों का सजीव और मार्मिक गायन किया। श्री श्रीकृष्ण के भजनों का श्रवण कर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में डूब गए। महोत्सव में दिल्ली से पधारे आध्यात्मिक गुरु एवं अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर मास्टर जी का भव्य स्वागत किया गया। मास्टर जी ने कहा, हमारा जीवन एक पात्र के रूप में दिया गया रोल है, हमें इसे निभाना है, लेकिन उसमें उलझना नहीं है। जब हम अपनी भूमिका को निष्काम भाव से निभाते हैं, तब मन शांत रहता है और ज...