प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 1 -- कुंडा, संवाददाता। नववर्ष पर गुरुवार को परिवार सहित श्रद्धालुओं की भीड़ कृपालु धाम मनगढ़ के भक्ति मंदिर पर जुटी। इसके अलावा बाबा हौदेश्वरनाथ धाम और सिद्धपीठ मां ज्वालादेवी मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कुंडा के कृपालु धाम मनगढ़ का राधा कृष्ण का भक्ति मंदिर केवल धर्म और अध्यात्म के लिए ही नहीं बल्कि पयर्टन के रुप में भी तेजी से विकसित हो रहा है। जिससे लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। नववर्ष के उत्सव को सेलीब्रेट करने को श्रद्धालु गुरुवार सुबह से ही मंदिर परिसर पहुंचने लगे तो पूरे दिन लोगों का तांता लगा रहा। देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ भक्ति मंदिर श्रीराधा रानी और मुरली मनोहर के दर्शन करने के साथ भक्ति परिसर में सजी अनेकों झांकियों का भी दर्शन कर आत्मसात करते रहे। भक्ति परिषत के जन सम्पर्क अधिकारी राजीव ...