घाटशिला, नवम्बर 6 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा श्री श्री सार्वजनिक राधा कृष्ण रास पूजा कमेटी की ओर से स्वर्ण जयंती मनायी गयी। इस दौरान राधा-कृष्ण के जयकारे व राधा-कृष्ण रास पूजा से पूरा जादूगोड़ा भक्तिमय हो गया है। जादूगोड़ा यूसील कॉलोनी में तीसरे दिन भी राधा-कृष्ण रास पूजा की धूम है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को सुबह से पूजा पंडालो में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों भक्तों ने राधा-कृष्ण की विशेष पूजा व आरती की। इस मौके पर भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण-राधा की पूजा अर्चना की व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, संध्या समय बच्चों के बीच भोग का वितरण किया गया। महाभोग प्रसाद को बनाने में कमेटी के सदस्यों महिला सदस्यों का भी अहम भूमिका होती है इसमें लगभग 10 क्विंटल चावल, दाल,सब्जी इत्यादि उपयोग में लाया जाता है। महाभोग प्रस...