देहरादून, नवम्बर 5 -- देहरादून। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री श्याम सुंदर मंदिर पटेल नगर से सुबह श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी, पवित्र ज्योत एवं बैंड बाजे के साथ विशाल प्रभात फेरी शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई l भजन गायकों गौरव कोहली, भूपेंद्र चड्ढा, प्रेम भाटिया, ज्योति कोहली, हर्षिता गोगिया ने कई मधुर भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया l शोभा यात्रा जिस जिस गली गई, भक्तों ने अपने अपने घरों के बाहर पुष्प वर्षा, आतिशबाजी, प्रसाद वितरण, अरदास एवं श्री राधा कृष्ण की झांकी पर मत्था टेक कर पवित्र ज्योत के दर्शन किए l दिवाली जैसा अद्भुत नजारा पूरे पटेल नगर, गुरु रोड पर लोगों को आकर्षित कर रहा था l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...