जहानाबाद, अगस्त 14 -- अरवल, निज संवाददाता। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण किये एवं अपने नृत्य के माध्यम से विभिन्न गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में क्लास किड्जी के बच्चों के द्वारा मेरी बांके बिहारी लाल, क्लास नर्सरी के बच्चों के द्वारा मैया यशोदा, क्लास एलकेजी के बच्चों के द्वारा मेरे वंशी बजैईया एवं क्लास यूकेजी के बच्चों के द्वारा जो है अलबेला गानों पर अपनी-अपनी नृत्य का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अपने शिक्षकों के साथ-साथ अपने अभिभावकों को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र ...