धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सिंफर लेडीज़ क्लब में जन्माष्टमी पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष मीरा मिश्रा के उद्बबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को परंपराओं से जोड़ने के साथ-साथ जीवन के मूल्य एवं संस्कार सिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में बच्चों और क्लब सदस्यों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम की विशेष झलक उस समय सामने आई जब क्लब की सचिव मीनू राय ने श्रीकृष्ण का रूप धारण किया और पारमिता मुन्सी दास ने राधा की भूमिका निभाई। उनकी इस सरप्राइज एंट्री ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रतियोगिता के पश्चात सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए तथा राधा-कृष्ण की भूमिका निभाने वालों को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। मीरा मिश्रा के द...