प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 16 -- खंडेलवाल सेवा समिति की ओर से रविवार को शहर के कपूर चौराहा स्थित मैरेज हाल में आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गले मिलकर बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। श्यामलाल खंडेलवाल ने संत सुंदरदास, रामलला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गीत, संगीत, धार्मिक और होली थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई। इसमें खंडेलवाल समाज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। राधा कृष्ण की फूलों की होली समारोह का मुख्य आकर्षण रही। संचालन संजय झालानी ने किया। कार्यक्रम में सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, दिनेश जसोरिया, ...