प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सिविल लाइन स्थित वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को नौनिहालों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। शिक्षिकाओं ने राधा-कृष्ण की झांकियां सजाईं। जिनमें श्रद्धा और सौंदर्य का अद्भुत संगम दिखाई दिया। बाल-गोपाल के रूप में सजे नौनिहालों ने मुरली की मधुरता और मोहक मुस्कान से सभी का मन जीत लिया। इसके बाद मटकी फोड़ और माखन खिलाओ प्रतियोगिता में नन्हें प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंत में विद्यालय की निदेशिका अलका सिंह और राकेश सिंह ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...