रांची, सितम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में श्री राधा अष्टमी पर समारोह का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से हुए महोत्सव की शुरुआत दैनिक पूजा, भोग चढ़ाने और आरती के साथ हुई। इसके बाद दरबार में विराजीं श्रीराधा रानी का फूलों से मनोहारी शृंगार हुआ। झूलन उत्सव और महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। दुर्गा जागरण मंडली एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रीराधा कृष्ण के दरबार में भजनों की लड़ियां प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई। वहीं, राधा-कृष्ण रूप धरे कलाकारों ने मनोहारी प्रस्तुति दी। महाआरती के साथ महोत्सव के समापन पर भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्...