बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- राधा अष्टमी पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में राधा रानी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। रविवार को राधा रानी के जन्म दिवस को श्रद्धालुओं द्वारा हर्षोल्लास मनाया गया। दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर राधा रानी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर नगर के विभिन्न मंदिरों को सजाया गया। अलीगढ़ के सारसौल से एक परिवार द्वारा राधा रानी तथा श्री कृष्ण की प्रतिमा को साथ लाकर गंगा स्नान कराया गया। परिवार की युवतियों ने हाथ में रखकर दोनों प्रतिमाओं को लेकर घर रवाना हो गई। अनेक श्रद्धालुओं ने अपने घर में स्थित मंदिर में राधा रानी का श्रृंगार कर धूमधाम के साथ उनके जन्मोत्सव मनाया। नगर के बिहारी जी मंदिर में देर शाम भव्य मेले का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...