बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- अनूपशहर। नगर के मंदिरों में राधा रानी का विधी विधान के साथ अभिषेक कर धूमधाम से मनाई राधा अष्टमी। मंदिर में देर रात तक श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन करते रहे। श्रद्धालुओं ने माखन मिश्री का भोग लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया। रविवार की देर शाम नगर के कलां बाजार, केदारशाह, पवित्रपुरी स्थित बांके बिहारी मंदिर में राधा अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह राधा रानी की प्रतिमा का अभिषेक कर परंपरागत तरीकों से सुंदर पोशाक पहनाकर पूजा-अर्चना की गई। दोपहर में पं. विष्णु दत्त शर्मा ने राधा रानी के आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राधा कृष्ण प्रेम के पर्याय हैं। उन्होंने कृष्ण नाम की महिमा से भक्तों को अवगत कराया। शाम को मंदिर परिसर को फूल बंगला व अन्य आकर्षण लाइटों के साथ भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर के पुजारी पं.विष्णु दत...