मुरादाबाद, अगस्त 31 -- अमरोहा गेट स्थित श्री कृष्ण महाराज विराजमान मंदिर में रविवार को राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर पूरी तरह राधे नाम गूंजता रहा। सर्वप्रथम राधा रानी की पूजा-अर्चना अखिलेश रस्तोगी, गुंजन रस्तोगी, आशा रस्तोगी और आरुष रस्तोगी ने विधि-विधान से की और उनका अभिषेक किया। महिलाओं ने राधा रानी की भक्ति में लीन होकर भजन प्रस्तुत किए और नृत्य किया। अनीता रस्तोगी, निशा रस्तोगी, रश्मि रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, इंदु रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, राखी रस्तोगी, साधना रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...