मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ। रविवार को शहर में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, फूलों से श्रृंगार और भजनों का आयोजन किया। मंदिर में राधारानी को छप्पन भोग लगाने के बाद प्रसाद बांटा। रविवार को बाबा औघडनाथ मंदिर में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। अभिषेक दूध, दही, शहद, घी और जल से किया। राधारानी के दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर स्थित राधा गोविंद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर में फूल बंगला सजाया। यजमान मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल रहे। विधि विधान से पूजन कर अभिषेक कराया। पूजन के बाद श्रद्धालुओं का चरणामृत और पेड़े का प्रसाद का वितरण किया। वृन्दावन से लाई गई राधा-कृष्ण की विशेष पोशाक आकर्षण का केंद्र रही। भजन मंडली ने सखी री बरसाने में आज लाड़ली प्यार लुटाती है, जन्म-दिन आयो है भजन का ग...