बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- तहसील क्षेत्र के गांव भराना स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव आश्रम में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन भक्तिभाव से किया गया। यह आयोजन आश्रम महंत वेदमूर्ति स्वामी फलारी महाराज एवं प्रमुख संतजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा पुनः आश्रम पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में शिव परिवार, लक्ष्मी नारायण, राम दरबार, राधा-कृष्ण एवं राधा रानी दरबार जैसी सुंदर झांकियों ने भक्तों को आकर्षित किया। यात्रा के समापन पर सभी झांकियों की आरती कर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।गुरुकुल के 101 छात्रों ने शोभायात्रा में भाग लेते हुए आश्रम परिसर में सामूहिक स्वस्तिवाचन किया, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा के पश्चात 51 कन्याओं, 21 संतों और गुरुकुल के सभी छात्रों को प्र...