बरेली, अगस्त 31 -- शहर के मंदिरों में रविवार को धूमधाम से वृंदावन-बरसाना की तर्ज पर राधा रानी का प्राकट्योत्सव मनाया गया। मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में हो रहे 65वें विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव का समापन भी हुआ। ‎श्री हरि मंदिर में 65 वें महोत्सव के समापन पर पंडित रामदेव शास्त्री ने राधा नाम महिमा से सत्संग की गंगा प्रवाहित की। पानीपत से आयी कांता देवी हरमिलापी ने इस दौरा कहा कि प्रभु का सहारा ही सबसे प्यारा है। आज हम ब्रज की महारानी का जन्मदिन मना रहे हैं। आज बरसाने में मंगल गीत गाए जा रहे हैं, श्री राधा रानी प्रकट हुई है। हर तरफ खुशियां ही खुशियां हैं, जो भगवान के महोत्सव को खुशी से मानता है उसके घर में मंगल उत्सवों की कभी कोई कमी नहीं रहती, भगवान की अपार कृपा होती है। धार्मिक सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयो...