बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- खुर्जा। श्रीजी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में रविवार शाम को राधा अष्टमी पर शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा दाऊजी मंदिर से शुरू होकर जंक्शन मार्ग स्थित शारदा जैन अतिथि भवन में पहुंचकर संपन्न हुई। जिसके बाद अतिथि भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें याेगेश शास्त्री, हरिवंश महाराज, नित्यानंद दास महाराज पहुंचे। साथ ही ब्रज रसिक विमल दीक्षित पागल, भावना शर्मा, कोमल किशोरी, देवू श्याम दिवाना, विपिन श्याम दिवाना, सुमित गोयल, कीर्ति काैशिक, कार्ष्णिे माधौ बिहारीदास महाराज, विशालदास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। ब्रज रसिकों ने हाथ उठाकर कहते हैं हम हो गए राधा रानी के, श्रीराधा जय राधा, मीठे रस से भरयोरी राधा रानी लागे, राधा तेरे चरणों की धूल, सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी की, लगन तुझसे लगा बैठे, हर सांस मे...