सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। राधा अष्टमी पर्व पर मोतिगरपुर बाजार में रविवार की रात आयोजित भजन संध्या की शुरुआत विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने मां राधिका की पूजा अर्चना कर की। संयोजक समाजसेवी मुकुंद मिश्र, सौरभ मिश्र विराट ने राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है, जिधर तुम छिपे हो उधर देखना है, जितेन्द्र पांडेय ने साथियों के साथ संगीत की धुन पर भक्तिरस तान छेड़ी तो लोग झूम उठे। आयोजक मंडल ने दिन में धार्मिक अनुष्ठान कर हवन पूजन किया। रात में भजन संध्या में पहुंचे विधायक ने कहाकि युवा पीढी में सनातन के प्रति आस्था बढी है। मोतिगरपुर में मां राधा की अष्टमी पहली बार मनाकर अच्छी शुरुआत हुई है। यह अनवरत जारी रहे यही अभिलाषा है। ब्लॉक प्रमुख जयसिंहपुर राहुल चंद्रशेखर शुक्ल ने कार्यक्रम को स...