धनबाद, अगस्त 20 -- ध्नबाद, प्रमुख संवाददाता दिल्ली में आयोजित फैशन शो वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया फैशन शो के 60 प्ल्स कैटेगरी में धनबाद की राधा अग्रवाल ने खिताब जीता। 11-15 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कई कठिन राउंड्स और चुनौतियों से गुजरते हुए राधा अग्रवाल ने खिताब अपने नाम किया। डिनोबिली सीएमआरआई की रिटायर शिक्षिका राधा अग्रवाल कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं। मंगलवार को यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में राधा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्होंने न केवल मुख्य खिताब जीता, बल्कि तीन और सब-टाइटल भी हासिल किए। उनकी इस सफलता में परिवार का भी अहम योगदान रहा। पति कमल अग्रवाल हमेशा उनके साथ खड़े रहे। बेटे पुलकित और अक्षय, बहू डॉ अर्पिता और रुचि ने न केवल उन्हें नैतिक समर्थ...