हरिद्वार, मई 1 -- राधा सखी फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को बहादराबाद क्षेत्र के आन्नेकी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में अनुभवी डॉ. नीरज ने करीब 200 मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। इस दौरान खून की जांच सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किए गए। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रीति ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà...