मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राधाष्टमी रविवार को मंदिरों में हर्षोल्लास मनाई जाएगा। इसको लेकर मंदिरों में महोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधा-कृष्ण मंदिर में धूमधाम से राधाष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा। मंदिर के पुजारी पंडित रवि झा ने बताया कि रविवार को दिन के 12 बजते ही भक्तों में राधा रानी के जयकारे लगने शुरू हो जाएंगे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस दिन राधा रानी को पंचामृत से स्नान कराकर नये वस्त्र धारण कराया जाएगा। उनका भव्य महाशृंगार कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया जाएगा। राधा रानी जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जायेगा। मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया जायेगा। राधा रानी का कमल के फूलों से शृंगार किया जाएगा। अंत में महाआरती के पश्चात भक्तों के ब...