मधुबनी, सितम्बर 1 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी प्रखंड के मानसिंहपट्टी स्थित चौक पर रविवार से तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजनोत्सव शुरू हो गया। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जो पवित्र बभन्दैय चौक स्थित बभन्दैय पोखरा से जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण कर पूजा स्थल पर बैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापित की गयी। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाये शामिल हुई। इसके बाद पंडितजनों के द्वारा विधिवत पूजा पाठ व हवन के बाद पूजा की शुरुआत की गयी। तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजा को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया। तीन दिवसीय मेला में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यंहा वर्षो से पूरे शांति पूर्ण माहौल में विधि विधान व भक्तिभाव के साथ राधाष्टमी पूजा की जाती है। पूजा कमेटी ने म...