सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राधाष्टमी पर्व पर मां राधा का प्रकटोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिला श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा को दूध से स्नान कराने के बाद नया वस्त्र धारण व सोलह श्रृंगार अर्पित किया और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आरती की। घंटा घड़ियाल की ध्वनि से मंदिर परिसर गूंज उठा। कस्बे के गंगेश्वर महादेव व श्रीराम जानकी मंदिर में भजन कीर्तन व पाठ का आयोजन हुआ। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन में बरसाना की राधा तेरी महिमा है अपरंपार की आस्था के संगम में डूबी रहीं। महिलाओं ने मंगलगीत व सोहर गाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। महा रविवार (बड़का इतवार) पर लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हवन पूजन कर व्रत धारण किया। मंदिर के पुजारी टिल्लू शर्मा ने कहा कि राधाष्टमी और महारविवार एक ही दिन पड़ने स...