पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। गन्ना राज्यमंत्री ने राधा रानी की पूजा अर्चना की। साथ ही सर्वजन कल्याण की कामना के लिए विधिविधान से पूजन किया। गन्ना विकास एवं चीनी मील राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राधा अष्टमी पर शहर की प्राचीन साहूकारा स्थित लालूजी के मंदिर में पहुंचकर राधा रानी की पूजा अर्चना की। मंदिर में भक्त जनों ने कीर्तन भजन किया और राधा रानी का गुणगान किया। इस मौके पर मंदिर के महंत गौरव पंडित ने राज्य मंत्री गंगवार का पाठ का उनका स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में भजन कीर्तन और आरती के बाद भंडारी भी किया गया। यहां भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...