दुमका, सितम्बर 1 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर रविवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के लिए कांवरिया भक्तों का जनशैलाब फिर उमड़ा। भाद्र शुक्ल राधाष्टमी पर रविवार को करीब 55 हजार श्रद्धालुओं ने फौजदारी बाबा पर जलार्पण कर स्पर्शपूजन किया और अभीष्ट कामनाएं कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। बता दें कि इनदिनों भादो मेला के दौरान बासुकीनाथ में शिवभक्तों की भीड़ से मुख्य बाजार और मेला क्षेत्र भक्तों से पटा नजर आया। भादो माह में भी बाबा बासुकीनाथ की नगरी में अनवरत बोल बम के महामंत्र गूंज रहे हैं और भक्तों का उत्साह चरम पर है। बोल बम का नारा है , बाबा एक सहारा है, हर हर महादेव, फौजदारी बाबा की जय, बम बासुकि शरण आपकी आदि नारों से शिवभक्तों की दिनचर्या बाबा बासुकीनाथ के दरबार में शुरु होती है और बम-बम के म...