मथुरा, सितम्बर 2 -- वृषभान दुलारी श्रीराधा रानी का जन्मोत्सव मनाने के लिए आने वाले भक्तों के लिए रोडवेज की बसें भी दिन रात दौड़ती रही। 29 अगस्त से शुरु हुई बस संचालन सेवा का श्रद्धालुओं ने खूब लाभ लिया। रोडवेज द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधार्थ 150 बसें लगाईं गईं। इन बसों का संचालन सोमवार की रात तक किया गया। इन बसों के अतिरिक्त 35 ई बसों का भी संचालन किया गया। वृषभानु नंदनी राधारानी के जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु राधारानी के दर्शन करने के लिए बरसाना पहुंचे। राधा अष्टमी पर बरसाना रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 162 बसों का संचालन शुरु किया। मथुरा के नए बस स्टेशन और कोसी से बरसाना के लिए 150 बसों का संचालन किया गया। इनमें 35 एसी इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल रहीं, जो राधा जन्मोत्सव मन...