उन्नाव, अगस्त 31 -- उन्नाव। राधाष्टमी पर श्री राधिका सेवा समिति श्रीजी महोत्सव आयोजित किया। शहर के मोती नगर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने राधा रानी के दिव्य स्वरूप का दर्शन किए। जन्मोत्सव पर राधा रानी की झांकी, भजन-कीर्तन, महाआरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। समिति की संस्थापक गुड़िया चौहान ने बताया कि राधा रानी भक्ति और प्रेम की प्रतीक हैं। इस मौके पर प्रथम श्रीवास्तव, उदय प्रताप, चेयरमैन श्वेता भानु मिश्रा, डॉ. प्रभात सिन्हा, अरविंद श्रीवास्तव, कीर्ति, पुष्पलता, ममता, पुनीता, अनामिका, नीतू, आरती, मानस, हर्ष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...