मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- श्री हरि संकीर्तन मंडल की एक बैठक का आयोजन लखोटिया सदन पर किया गया, जिसमें आगामी राधाष्टमी पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मोहित लखोटिया ने की।बैठक में निर्धारित किया गया कि राधाष्टमी का पर्व 31 अगस्त, रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मोहित लखोटिया ने बताया कि 31 अगस्त को सायं 7:30 बजे से भजन-कीर्तन का शुभारंभ होगा। इसके उपरांत राधा जी का विशेष श्रंगार कर पूजन-अर्चन किया जाएगा। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से राधा रानी को भोग अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन भी होगा।बैठक में घनश्याम दास अग्रवाल,नरेश कुमार रस्तौगी, राघव रस्तौगी, रोहित माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...