सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- देवबंद। सिद्धपीठ श्री राधावल्लभ मंदिर में खिचरी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को अल-सुबह ही ठाकुर जी के दर्शन को कोहरा और कड़ाके की ठंड होने पर भी श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। प्रतिदिन ठाकुर जी को पहनाई जाने वाली नई पौशाक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। श्रीराधा वल्लभ मंदिर में श्रीराधा नवरंगी लाल जी को प्रतिदिन प्रात: विभिन्न मेवों से तैयार विशेष खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु ठाकुर जी के मंगल गीतों पर श्रद्धापूर्वक झूम रहे हैं। मंदिर के सेवादार गोस्वामी श्रीहित शिरोमणि लाल महाराज व गोस्वामी श्रीहित नितिन लाल महाराज ने बताया कि प्रात: से ही खिचड़ी महोत्सव प्रत्येक वर्ष पोष मास के शुक्ल पक्ष में दौज तिथि से शुरू होकर एक मास तक लगातार चलता है। इस दौरान गोस्वामी आचार्य नवनीत लाल, शशि...