मथुरा, दिसम्बर 25 -- मथुरा। वंशी अवतार श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि हिताचार्य पीठ श्रीजी मंदिर बाद ग्राम में 22 दिसंबर से खिचड़ी महोत्सव शुरू हो गया है, जो 20 जनवरी तक चलेगा। खिचड़ी महोत्सव में अष्ट सखियों को सर्दी से बचाव के लिए खिचड़ी का भोग लगाया जा रहा है, एक माह तक चलने वाले खिचड़ी महोत्सव में दूर-दराज से भक्तजन आकर खिचड़ी प्रसादी का आनंद ले रहे हैं। यह परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। हिताचार्य पीठ श्रीजी मंदिर बाद ग्राम के महंत दम्पति शरण महाराज ने बताया कि प्रेम की साक्षात मूर्ति हैं श्रीहित हरिवंश महाप्रभु। जिनकी जन्मभूमि बाद ग्राम में इन दिनों भक्ति का अनूठा रंग बिखरा हुआ है। शीतकाल की शुरूआत के साथ ही यहां श्रीजी एवं अष्ट सखियों को ठंड से बचाने के लिए समाज गायन कर पदों के साथ खिचड़ी का भोग लगाया जाता है एवं मंग...