अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा रोड स्थित राधारमण गोशाला में चार पशुओं की मौत की सूचना पर प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट व सीवीओ ने पहुंच कर मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि घायल अवस्था में आए चार पशुओं की मौत हो गई थी, जिसका वीडियो व फोटो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल दिया था। घायल पशुओं की उपचार चल रहा है। आगरा रोड राधारमण गोशाला में शहर समेत आसपास से घायल पशु लाए जाते हैं, जहां पर उपचार किया जाता है। शुक्रवार को एक फोटो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल दिया। वायरल फोटो के साथ लिखा गया था कि सासनी गेट में आयोजित एक कार्यक्रम का खाना पशुओं को खिला दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की भनक डीएम तक पहुंची। इसके बाद एडीएम सिटी ने सीवीओ डा. दिवाकर त्रिपाठी को मौके पर भेजा। इसके बाद सिटी ...