हापुड़, जून 28 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सुबह भव्य प्रभात फेरी रेलवे रोड स्थित गीताजंली स्कूल से प्रारंभ हुई। जिन स्थानों से प्रभात फेरी निकली, वहां भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। भगवान जगन्नाथ के भजनों पर भक्त झूम उठे। उन्होंने मंत्रमुग्ध होकर जमकर नृत्य किया। प्रभात फेरी रेलवे रोड स्थित गीताजंली स्कूल से प्रारंभ होकर प्रकाश नगर, गीता मार्ग, रेलवे शिव मंदिर, श्री नगर, रामगंज, रेलवे रोड होते हुए कलक्टर गंज में हनुमान मंदिर पर विश्राम हुई। प्रभात फेरी का मार्ग में भक्तों ने अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। मेरो राधारमणा, राधारमणा, हनुमान चालीसा, रामधुन आदि भजनों से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। शाम को लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित मेहन्दी उत्सव में ठा...