मथुरा, दिसम्बर 22 -- वृंदावन, ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में भीड़ के चलते श्रद्धालुओं में मारपीट की घटनायें होती रहती हैं, लेकिन अब ठाकुर श्री राधाबल्लभ मंदिर भी अखाड़ा बनता जा रहा है। श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट हुई है, जिसका सोमवार को वीडियो वायरल हो रहा है। बिहारीजी मंदिर के बाद श्रीराधा बल्लभ मंदिर में भी भीड़ और उसका दबाव देखा जा रहा है। मंदिर में खिचड़ी महोत्सव शुरू हो गया है तो दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के आंगन में भीड़ एकत्रित हो जाने पर दबाव बनने लगता है। स्थिति यह हो जाती है कि श्रद्धालु इधर से उधर निकलने में परेशानी का सामना करते हैं। इसी के चलते श्रद्धालुओं में मारपीट हो जाती है। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गये। भीड़ के बीच ही दोनों ओर से लात-घूंसे...