हापुड़, अगस्त 21 -- हापुड़। नगर के मोहल्ला राधापुरी में महिलाओं ने बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव बड़े उत्साह और उल्लास से मनाया। महिलाएं नाना परिधानों में सज कर आईं। सबसे पहले सतीए रखे गए और नोन तेल से कान्हा की नजर उतारी गई। कान्हा के माथे पर काला टीका लगाया गया। महिलाओं ने मंगल गान गाते और झूम झूम कर नृत्य प्रस्तुत किए। सखियों ने बधाइयां गाईं। इस दौरान भवन को फूलों से सजाया गया। मेवा मिठाइयां और खिलौने बांटे गए। इस दौरान नंद के आनंद भैया जय कन्हैया लाल की आदि भजनों पर जमकर झूमे। इस मौके पर डा.रानी कमलेश अग्रवाल, उर्मिला, मधु, संतोष, प्रभा, अंकित, सुधा, सरिता, कुसुम, भारती, पूनम, निशा, बीना, संगीता, मिथिलेश, अंजू, राधा, श्रुति, सुनीता, भगत, रीना, राशि, प्रीति, अंशिका आदि शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...