हापुड़, अक्टूबर 8 -- राधापुरी महिला सत्संग मंडल ने शरद पूर्णिमा और बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई। भजनों पर भक्तों जमकर नृत्य किया। इस दौरान झांकियों निकाली गई। झांकी में नौका विहार आसमान से उड़ते बादल चमकती बिजली के साथ चंद्रमा को दर्शाया गया, ऐसा लग रहा था मानो वास्तव में शरद पूर्णिमा की रात हो तथा सभी रास के लिए तैयार हों। गोपियों ने भगवान कृष्ण के भजन प्रस्तुत किए। कंचन, उषा, रानी, नीति, अंजू, मधु ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। डा.रानी कमलेश अग्रवाल ने भजन के माध्यम से भक्ति की धारा बहा दी। इस अवसर पर निशा, हिमानी, मिथिलेश, कुसुम, संगीता, नीति, गीता, पूनम पाठक, सरिता, दीपा, उषा शर्मा, शशि, कांता, कृष्णा, मधु आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...