फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। राधानगर पुलिस द्वारा एक व्यापारी के साथ की गई बदसलूकी एवं गालीगलौज के खिलाफ व्यापारी नेताओं ने एसपी से मुलाकात कर शिकायत की। आरोप हैं कि पुलिस ने व्यापारी को खेत से जबरन गाड़ी में साथ ले गई, थाने में गाली गलौज करते हुए लाकअप में डाल दिया। व्यापारी नेताओं ने पुलिस के उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर दोषी जनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। व्यापारियों ने कप्तान को बताया कि गंगानगर कालोनी थाना राधानगर निवासी विनोद कुमार साहू व्यापारी व किसान है। वह उद्योग व्यापार मंडल (मेहरोत्र गुट) के जिला महासचिव है। 14 नवंबर को वह किराए के ट्रैक्टर लेकर लक्ष्मणपुर करसूमा के पास मजदूरों के साथ खेतों की बुआई करा रहे थे। तभी राधानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन विनोद को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया। मजदूरों के खेत की बुआई से म...