आरा, अक्टूबर 31 -- -साह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को अभिभावक बता कहा-संदेश विस क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी आरा। भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा से पूर्व सांसद राजकुमार सिंह से मिले। दोनों की मुलाकात के साथ ही संदेश विस क्षेत्र की सियासी हलचल तेज हो गई है। पिछले कुछ समय से आरके सिंह की ओर से साह के खिलाफ दिये जा रहे बयान के बीच इस मुलाकात में पूर्व केंद्रीय मंत्री भी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। आरके सिंह आरा के ब्लॉक रोड स्थित अपने कार्यालय में आये थे। साह अपने कुछ नजदीकी लोगों के साथ पहुंचकर मिले। साह के समर्थकों ने बताया कि राजकुमार सिंह के समर्थन में आने से राधाचरण साह को काफी मजबूती मिली है। साह ने मुलाकात की तस्वीर को फेसबुक पर शेयर भी कि...