भभुआ, नवम्बर 19 -- अलकतरा उखड़ने से दिख रही गिट्टी, सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे मरीजों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने-जाने में हो रही दिक्कत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के राधाखांड़-नदुला ओरगांव सड़क का अलकतरा उखड़ने लगा है। इससे सड़क में न सिर्फ गिट्टी दिख रही है, बल्कि जगह-जगह गड्ढे भी उभर आए हैं। इस कारण ग्रामीणों व अन्य लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। पैदल यात्रा करने वाले राहगीरों को ठोंकर लग जा रहा है, जिससे वह चोटिल हो जा रहे हैं। निजी वाहनों के परिचालन में भी दिक्कत हो रही है। यात्री वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। बीमार मरीजों व गर्भवती महिलाओं को इस पथ से आने-जाने में ज्यादा परेशानी हो रही है। राधाखांड़ के गुलाब सिंह और दिलबाग सिंह ने बताया कि यह लिंक सड़क ओरगांव नदुला गांव को जोड़ती है। इस सड़क से दोनो...