लोहरदगा, अगस्त 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।नवयुवक संघ देवी मंदिर, लोहरदगा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधाकृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कृष्ण वर्ग में प्रथम अथर्व कुमार केसरी, द्वितीय रुद्रांश खत्री, तृतीय प्रियांशु केसरी। वहीं राधा वर्ग में प्रथम ट्यूश श्री, द्वितीय जिवीश बेनीवाल, तृतीय सौम्या उरांवरही। सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इसमें मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में संतोष लकड़ा, सदर सीओ रामनारायण खलखो, दिनेश रजक और निर्णायक के रूप में सचिन मित्तल, सुधा देवी, नूपुर कश्यप और मंच संचालन अमित वर्मा और शुभम शर्मा ने किया। राधा कृष्ण वेश भूषा प्रतियोगिता के बाद श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया। फिर मटकी फोड़ा गया। कार्यक्रम को सफल...