सीवान, मई 14 -- हसनपुरा। प्रखंड के रजनपुरा में अगामी तीन जून से आयोजित होने वाले पांच दिवसीय श्री राधाकृष्ण मूर्ति प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले सोमवार को गाजे बाजे के साथ ध्वजारोहण किया गया। जहां आचार्य अंकित पांडे के नेतृत्व में भक्तिमय वातावरण में पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुन: महायज्ञ स्थल लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोचारण के बाद ध्वजारोहण किया गया। आचार्य ने बताया कि यह पांच दिवसीय महायज्ञ अगामी तीन जून से सात जून तक चलेगा। इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, हरेराम सिंह, राहुल कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, सोनू सिंह, भोला सिंह व पुजारी विनोद भारती सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...