देवघर, मई 17 -- सारवां,प्रतिनिधि। राधाकृष्ण मिलन के साथ मासव्यापी हरिकीर्तन का विधिवत समापन प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शनिवार को हो गया। समापन से पूर्व बांग्ला हरि भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। शुक्रवार रात भर कुल देवी मंदिर में जागरण के बाद शनिवार सुबह कीर्तन मंडली द्वारा नगर भ्रमण किया गया। इस क्रम में कीर्तन मंडली गांव के सभी इष्ट देव-देवी मंदिर पहुंचे। कीर्तन मंडली जिस रास्ते से कीर्तन करते चल रहे थे, उनका चरण रज लेने के लिए लोग धूल धूसरित हो रहे थे। कुल देवी मंदिर में राधाकृष्ण मिलन के साथ ही अबीर गुलाल लगाते हुए मास व्यापी हरिकीर्तन का समापन हो गया। इस अवसर पर चना का हरिलूट किया गया। हर घर से आया आटा से बना महाप्रसाद सक्कल का भोग भगवान को लगाकर लोगों के बीच बांटा गया। हरिकीर्तन का समापन बनवरिया, दासडीह, डकाय...