पूर्णिया, अप्रैल 30 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल के राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवशंकर तिवारी ने कहा कि परशुराम का जन्म ऋषि-मुनियों की रक्षा के लिए हुआ था। उनका जन्म इस उद्देश्य से हुआ कि वे धरती पर धर्म की रक्षा करें और धर्म के विरोधियों का नाश करें। शास्त्रों के अनुसार, परशुराम जी का जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ था, लेकिन उनका स्वभाव पूरी तरह से क्षत्रिय था यही कारण था कि उन्हें युद्ध कला में महारत हासिल थी। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं भजन गायिका ममता सर्राफ के द्वारा भगवान परशुराम पर भजन प्रस्तुत किया गया। परशुराम भगवान की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया गया। कार्यक...