रांची, फरवरी 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। पुंदाग के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में रविवार को भजन कीर्तन, 195वीं श्रीकृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद वितरण और होली उत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। दोपहर तीन से संध्या पांच बजे तक फूलों की होली महोत्सव सह भजन संकीर्तन में भजन गायक मनीष सोनी, सज्जन पाड़िया, निर्मल जालान, उर्मिला पाडिया, सीता देवी शर्मा ने मनमोहक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब झुमाया। फूलों की होली खेली गई। भक्त आपस में फूलों की बौछार करते रहे। महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त किया। डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, विशाल जालान, सुरेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुरेश भगत, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, पवन पोद्दार, ...