चम्पावत, मई 30 -- लोहाघाट। भरछाना के राधाकृष्ण मंदिर में श्रीराम कथा जारी है। कथा के तीसरे दिन व्यास राकेश चंद्र डुकलान ने कहा कि श्रीराम करुणा और दया के सागर होने के साथ ही संपूर्ण सृष्टि के आधार हैं। यहां कथा सुनने को बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। आयोजन में रेवाधर कलौनी, जगदीश कलौनी, नारायण पुनेठा, नारायण कलौनी, कृष्णानंद कलौनी, गिरीश कलौनी, चंद्रकांत पुनेठा, जगदीश पुनेठा, डॉ. सतीश पांडेय, सतीश पांडेय, ईश्वर बोहरा, अमर सिंह, छवि पांडेय, विनोद पांडेय, चंद्रप्रकाश पंत, जतिन, चेतन, गौरव पांडेय, गौरव कलौनी, तरुण, हर्षित, वैष्णव ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...