दरभंगा, अगस्त 19 -- लहेरियासराय। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, लहेरियासराय सेवा केंद्र के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण व राधा बने कुमारी नंदिका, कुमारी दिशा, कुमारी सृष्टि एवं कुमार राजवर्धन रहे। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कुमारी रिया, कुमारी विद्या, कुमारी श्रेया, कुमारी प्रतिज्ञा, कुमारी सृष्टि व कुमारी खुशी ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। मुख्य वक्ता राजयोगी शिक्षक बीके सुधाकर ने कहा कि हम सभी को श्रीकृष्ण के वास्तविक चरित्र को जानने व अपनाने की जरूरत है। यह भी जानना जरूरी है कि उनको इतना महान बनाने वाला कौन था। श्रीकृष्ण का जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत था। हमें भी उनके जैसा जीवन जीने की आवश्यकता है। यह तभी होगा जब हम उनकी ...