भागलपुर, अगस्त 18 -- शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी में बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। ठाकुरबाड़ी के सेवायत सह प्रबंधक पंडित बालकृष्ण पाण्डेय ने पूरे विधि-विधान से श्रीकृष्ण के बालरूप लड्डू गोपाल जी की पूजा की और भोग लगाया। उन्होंने बताया कि यह अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। भागवत पुराण के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात के समय मथुरा में हुआ था। इस अवसर पर परिसर मे भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें तबले पर चंदननाथ चौधरी, अर्पित झा और उनके साथ रंजन झा, और भजन सम्राट विजय भारती संगत कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...