कटिहार, अगस्त 7 -- मनिहारी नि स नबाबगंज के राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार की रात होने वाले भक्ति जागरण को लेकर मंदिर कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। इस राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी का अध्यक्ष बीडीओ सनत कुमार तथा सचिव पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद सिंह हैं। सचिव ने बताया कि इस वर्ष शिवभक्तों के मनोरंजन के लिए ठाकुरबाड़ी परिसर में शुक्रवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य कलाकार शिवेश मिश्रा के द्वारा भक्ति जागरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठाकुरबाड़ी कमेटी द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। भीड़ भार को नियंत्रित करने के लिए वोलेंटियर का चयन किया गया है। सचिव ने एसडीपीओ से कुछ अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग किया है। मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रभानू गुप्ता,उप मुखिया रमेश सिंह, विनोद सिंह, विजय कुमार पाठक,गणेश पंडित, तर...