चंदौली, मार्च 17 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मसोई गांव में रविवार से सात दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। कथा व्यास डॉ. रामकमलाचार्य वेदांती के ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचने पर रथ पर सवार मसोई मानस कमेटी के सदस्यों के साथ,क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही राधाकृष्ण झांकी गाजे बाजे के साथ निकली। इस दौरान जय श्रीराम के नारा लगाते हुए युवाओं ने भक्ति गानों पर झुमते गांव के लिए प्रस्थान किया। जहां हनुमान मंदिर पर पहुंच वैदिक मन्त्रों उच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया। जहां पीत वस्त्रधारी 108 कन्याओं ने सर पर कलश रख कर गांव का भ्रमण करते हुए शंकर मंदिर पर पहुंची, जहां पूजापाठ किया गया। वही कलश यात्रा पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर स...