गोड्डा, फरवरी 28 -- ठाकुरगंगटी । गुरूवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तेतरिया शिव मंदिर में पार्वती और राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।जहां जल भरी का कार्य मंदिर प्रांगण स्थित पानी टंकी से किया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ संगम से लाया गया जल को टंकी के पानी में मिलाया गया ।जिसके बाद पुरोहित के मौजूदगी में विधिवत तरीके से जलभरी कर कलश शोभा यात्रा तेतरिया से निकलते हुए बढ़ैयाचक,कजरैल, पीताम्बर कित्ता, वैलवा,गंझण्डा गांव भ्रमण करते हुए वापस शिवा मंदिर प्रांगण स्थित कथा स्थल पर कलश को स्थापित किया गया।इस दौरान पूरे कलश यात्रा में जय जय राम जय श्री राम ,हर हर महादेव का नारा गूंजता रहा।वही रात पर सवार कथा वाचिका साधवी साक्...