पटना, सितम्बर 5 -- कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके विचारों से प्रेरणा लेकर ज्ञान, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति के पथ पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि डॉ.राधाकृष्णन केवल विद्वान ही नहीं बल्कि राष्ट्र को नई दिशा देने वाले महापुरुष थे। उन्होंने अपने जीवन को शिक्षा, दर्शन और मानवता के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मदनमोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसार मुनन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...