मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटरा स्थित मां चामुण्डा मंदिर में सोमवार को सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचन के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वरीय अधिवक्ता डॉ. शंभू प्रसाद सिंह, डॉ. कौशल किशोर चौधरी, क्रांति प्रकाश, दिलीप कुमार, राधेश्याम, पंडित नवल मिश्रा आदि ने हवनकुंड पर विधिवत चार घंटे बैठकर यज्ञ में भाग लिया। सीपी राधाकृष्णन 14 जून 2010 को कटरा आकर इनलोगों के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। हवन यज्ञ के बाद महाआरती की गई तथा दही-चूड़ा एवं रसगुल्ला का सामूहिक भोज किया गया। मंदिर के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, प्रो. सुरेश साह ने आयोजनकर्ताओं को मां की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर स्थानीय सरपंच सुधांशु कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...